रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। यह सत्र आगामी 18 जुलाई तक चलेगा। सोमवार से शुरू हुए सत्र के पहले दिन जहां दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं दूसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई।
जिले में पहली बार डीएमएफ से 52 करोड़ से अधिक राशि से 481 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मिली स्वीकृतिl
आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ बकाया कर ब्याज एवं शास्ति के निपटान से संबंधित अध्यादेश पटल पर रखेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम और केदार कश्यप भी विभिन्न पत्र और दस्तावेज विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे।
पहले दिन विपक्ष हमलावर रहा
सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, डीएपी खाद की कमी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने राजस्व निरीक्षक परीक्षा में अनियमितता को लेकर सवाल उठाए, जिस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। विपक्ष ने खाद संकट पर स्थगन प्रस्ताव भी रखा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अस्वीकार कर दिया। इसके विरोध में विपक्षी विधायक वेल में आ गए और जमकर नारेबाजी की। बाद में कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास धरना देकर अपना विरोध दर्ज किया।
आज भी कई मुद्दों पर गरमा सकता है माहौल
दूसरे दिन के सत्र में भी हंगामे के आसार हैं। आज चार ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे। विधायक राजेश अग्रवाले एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठाएंगे, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत रेडी टू ईट योजना पर सवाल करेंगे। विधायक शेषराज हरवंश अवैध शिकार का मामला उठाएंगी, वहीं विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा राज्य में घुसपैठियों के बढ़ते मामलों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे।
सदन में चार याचिकाएं पेश होंगी
सदन में आज चार याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी, जिन्हें विधायक लखेश्वर बघेल, भावना बोहरा, ललित चंद्राकर और सावित्री मंडावी पेश करेंगे। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप द्वारा रखा जाएगा।

