कोरिया। जिले के बैकुंठपुर एनएच-43 पर खरवत चौक के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार देर रात करीब 1 बजे हुआ, जब तीनों युवक-युवती एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार जैसे ही खरवत चौक के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क किनारे गंभीर अवस्था में गिर पड़े।
सूचना मिलते ही चरचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बैकुंठपुर ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, तीनों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे। घटनास्थल से मिली पहचान के आधार पर एक युवक की शिनाख्त कर ली गई है और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जबकि अन्य दो मृतकों की पहचान फिलहाल जारी है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यह दुर्घटना पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल बना रही है। स्थानीय लोग हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई।

