सुकमा। जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के धनीकोर्ता गांव में एक अज्ञात बीमारी फैली है, जिससे बीते दो माह के भीतर 8 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. गांव में लोग सीने, हाथ-पैर में दर्द और सूजन जैसी बीमारी का प्रकोप जारी है, जिससे दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में तीन दिनों से शिविर लगाकर लोगों की जांच कर रही है. अब तक 80 ग्रामीणों की जांच की गई, जिनमें से 37 लोगों को दर्द की शिकायत मिली है, जबकि 9 लोग मलेरिया से पीड़ित पाए गए हैं. हालांकि, अब तक इस अज्ञात बीमारी की सटीक वजह का पता नहीं चल सका है.
राहुल गांधी पर जुर्माना, केदारनाथ यात्रा में बड़ा बदलाव, अमेरिका ने भारत पर बढ़ाया टैरिफ
धनीकोर्ता गांव में 620 से अधिक लोग निवास करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस बीमारी के चलते गांव में डर का माहौल है. लोग अस्पताल जाकर भी ठीक नहीं हो रहे हैं, बल्कि वहां से शव ही वापस लौट रहे हैं. इसके चलते ग्रामीणों का भरोसा झाड़-फूंक और पारंपरिक इलाज पर बढ़ता जा रहा है. गांव में चार झाड़-फूंक करने वाले ‘वड्डे’ हैं, जहां बीमार ग्रामीणों को पहले ले जाया जाता है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया, जिससे लोग इलाज को लेकर सतर्क हो सकें.