Drugs Seizure , सूरत। गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। बैंकॉक से सूरत पहुंची फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक कपल के पास से 17.658 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (हाइब्रिड गांजा) जब्त किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 17.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अक्षय गर्ग हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जांच के घेरे में पांच संदिग्ध
जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा गया कपल
मिली जानकारी के अनुसार, इस संयुक्त कार्रवाई को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सूरत सिटी डिटेक्शन क्राइम ब्रांच (DCB), डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और कस्टम्स विभाग की टीम ने अंजाम दिया। खुफिया इनपुट के आधार पर बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट में सवार एक संदिग्ध कपल को एयरपोर्ट पर रोका गया और उनके चेक-इन बैगेज की गहन तलाशी ली गई।
लगेज से निकली करोड़ों की ड्रग्स
तलाशी के दौरान बैग के अंदर छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई। यह गांजा सामान्य गांजे की तुलना में अधिक महंगा और हाई-क्वालिटी माना जाता है, जिसकी मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ज्यादा रहती है। अधिकारियों के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स का कुल वजन 17.658 किलो है।
पूछताछ में जुटीं जांच एजेंसियां
ड्रग्स बरामद होने के बाद कपल को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह खेप कहां से लाई गई थी और भारत में इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।
तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। मामले में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

