जिस पल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वह आ ही गया है। लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ का टीजर देखकर ही फैंस की बैचेनी बढ़ गई थी। जैसे ही छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दर्शाती छावा की एडवांस बुकिंग ओपन हुई, फैंस ने एक पल का इन्तजार भी नहीं किया और फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक कर लिया। एक तरफ जहां फैंस विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म के सिनेमाघरों में आने का जश्न मना रहे हैं,
वहीं दूसरी तरफ उन एक्टर्स और फिल्ममेकर्स का दिल तो निश्चित तौर पर टूट गया है, जिनकी फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई थी और एक अच्छी कमाई कर रही थी। छावा की रिलीज से उन फिल्मों की कमाई पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ा है। कौन सी चार फिल्मों की छावा की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस पर गायब होने की नौबत आ गई है। गुरुवार को कौन सी फिल्म का कितना कलेक्शन गिरा है, चलिए देखते हैं पूरी रिपोर्ट:
बैडएस रविकुमार की छावा के सामने धरी रह गई दबंगई
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ के जिन दमदार डायलॉग्स पर फैंस सीटियां मार रहे थे, वह अब धरे के धरे रह गए हैं। विक्की कौशल की मूवी के आते ही बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रविकुमार की कमाई में भारी गिरावट आई है। बुधवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे पर 55 लाख तक की कमाई करने वाली इस मूवी ने गुरुवार को महज 36 लाख रुपए कमाए। इस फिल्म के बाद छावा की रिलीज से पहले ये पूरा मौका था कि बैडएस रविकुमार अपना बजट निकाल सके, लेकिन अब ये होता दिख नहीं रहा है। बैडएस रविकुमार की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 9.78 तक ही हुई है।
Mandir Vastu Tips: घर के मंदिर में रख दें ये चीजें, दोगुना मिलेगा पूजा का फल
लवयापा के लिए छावा की वजह से खड़ा हुआ बड़ा स्यापा
खुशी कपूर और जुनैद खान की बिग स्क्रीन पर डेब्यू फिल्म ‘लवयापा’ के सितारे तो पहले ही गर्दिश में चल रहे थे। काफी प्रमोशन के बावजूद भी बैडएस रविकुमार और सनम तेरी कसम की री-रिलीज के आगे इसे किसी ने नहीं पूछा। जैसे-तैसे फिल्म ने बुधवार को सिंगल डे पर 50 लाख रुपए कमाए थे, लेकिन गुरुवार को ये कमाई घटकर 34 लाख हो गई। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन इंडिया में बस 6.49 करोड़ का हुआ है।
देवा का भी खेल बिगाड़कर मानी विक्की कौशल की फिल्म
इन दो फिल्मों के अलावा विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर देवा जिसका पहले से ही खेल बिगड़ा हुआ था और भी ज्यादा बिगाड़ दिया है। रिलीज के 13वें दिन में ही पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर की ‘देवा’ लाखों में आ गई थी। फिल्म ने जहां बुधवार को 45 लाख रुपए सिंगल डे में कमाए, तो वहीं गुरुवार को फिल्म के खाते में सिर्फ 36 लाख रुपए आए। इंडिया में मूवी का टोटल कलेक्शन 33.46 करोड़ तक पहुंचा, वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड ये फिल्म सिर्फ 54.8 करोड़ कमा पाई।
स्काई फोर्स के रास्ते का रोड़ा बनी छावा
इन तीन फिल्मों के अलावा विक्की कौशल की फिल्म छावा की रिलीज अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर ‘स्काई फोर्स’ के लिए गले ही फांस बन चुकी है, जिसे ऑडियंस से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे। रिलीज के 20वें दिन 45 लाख के आसपास कमाई करने वाली स्काई फोर्स के खाते में गुरुवार को सिर्फ 33 लाख के आसपास कमाई की है। इस फिल्म का टोटल 111.48 करोड़ का कलेक्शन किया।