कोरबा, 25 जुलाई 2025। कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र की नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से अनेक गांवों का संपर्क टूट गया है, वहीं एक युवक के नदी में बह जाने की खबर से सनसनी फैल गई है।
सोन नदी में बहा युवक, रेस्क्यू जारी
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरीखुर्द निवासी 32 वर्षीय राजेश मनेवार शुक्रवार सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। बताया जा रहा है कि सोन नदी का जलस्तर पहले से ही काफी बढ़ा हुआ था और अचानक तेज बहाव के साथ जलस्तर और बढ़ने से राजेश नदी में बह गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की है। वहीं, सूचना मिलते ही उरगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन तेज बहाव के चलते बचाव कार्य में भारी दिक्कत आ रही है।
घिनारा नाला ने बढ़ाई मुसीबत, आधा दर्जन गांवों का टूटा संपर्क
लगातार बारिश से घिनारा नाला भी उफान पर है, जिससे आधा दर्जन से अधिक गांवों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में यह नाला भर जाता है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी होती है। लोगों को मजबूरी में कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शासन से पुल और सुरक्षा इंतजामों की मांग की है।

