पश्चिम बंगाल, दुर्गापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में TMC सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया और इसके लिए एक पूरा इकोसिस्टम तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, “जो भारत का नागरिक नहीं है और घुसपैठ करके आया है, उस पर संविधान के तहत सख्त कार्रवाई होगी। बंगाल की धरती के खिलाफ कोई भी साजिश सफल नहीं होगी – ये मोदी की गारंटी है।”
मोदी ने आरोप लगाया कि TMC अब घुसपैठियों के पक्ष में एक नई मुहिम चला रही है, जो बंगाल और बांग्ला संस्कृति के लिए गंभीर खतरा है।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें ऑयल, गैस, बिजली, सड़क और रेलवे से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले में स्थित औद्योगिक शहर है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है।
यह वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की पश्चिम बंगाल की दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह 29 और 30 मई को अलिपुरद्वार और कूचबिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रख चुके हैं।

