कोरबा, आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी और प्रभावी कार्रवाई की है। एक ही दिन में जिलेभर में सघन अभियान चलाते हुए पुलिस ने 44 प्रकरण दर्ज कर 653.3 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में कुल 43 आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों तथा पुलिस स्टाफ द्वारा चलाया गया। दिनांक 04 जनवरी 2026 को विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय में लिप्त लोगों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध रूप से तैयार और संग्रहित महुआ शराब को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कुल 653.3 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गई, जिसे आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है।
कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध शराब के निर्माण, परिवहन या बिक्री की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई कर ऐसे अवैध धंधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

