कोरबा, 11 अप्रैल 2025 – सर्वमंगला तिराहा से बरमपुर मुख्य मार्ग तक हाल ही में किए गए सड़क चौड़ीकरण के बाद अब इस मार्ग पर भारी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग ने एक नई समस्या को जन्म दे दिया है। खासकर सर्वमंगला पुल के समीप और सड़क के दोनों ओर बिना कारण खड़े किए जा रहे भारी वाहन न सिर्फ यातायात में बाधा बन रहे हैं, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं।
सड़क चौड़ी, लेकिन पार्किंग ने बनाया संकरा
मार्ग के चौड़ीकरण के बाद उम्मीद की जा रही थी कि आवाजाही सुगम होगी, लेकिन ड्राइवरों द्वारा सड़क किनारे भारी वाहनों की कतारबद्ध पार्किंग से मार्ग फिर से संकरा हो गया है। इससे दूसरे वाहन चालकों, खासकर दोपहिया और छोटे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
रात में और बढ़ जाती है परेशानी
रात के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। एक ओर भारी वाहनों का ट्रैफिक दबाव रहता है, वहीं दूसरी ओर अव्यवस्थित पार्किंग और स्ट्रीट लाइट के अभाव में अंधेरे के कारण सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है। मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक इस पर गंभीरता नहीं दिखा रहा।

