रायपुर, 21 फरवरी 2024। छत्तीसगढ़ में भाजपा की केसरिया लहर का सिलसिला विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा और फिर निकाय चुनाव में बरकरार रहा है। अब पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। दूसरे चरण के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने 80 फीसदी सीटों पर जीत हासिल की है।
20 फरवरी को दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम में कुल 123 सीटों में से भाजपा और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने 97 सीटों पर कब्जा किया। इनमें से भाजपा ने 85 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं 12 सीटों पर भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जीतने में सफल रहे।
कांग्रेस और अन्य पार्टियों की प्रदर्शन
कांग्रेस को इस चरण में केवल 21 सीटें मिलीं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने 3 सीटें जीतीं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी को एक-एक सीट मिली।
चुनाव के दौरान 43 ब्लॉक की पंचायतों में मतदान हुआ, जिसमें सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाले गए। मतगणना के बाद कई पंचायतों में देर रात तक वोटों की गिनती चलती रही।
भा.ज.पा. ने 10 जिलों में किया बहुमत का दावा
भले ही तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 23 फरवरी को होना हो, लेकिन भाजपा ने अब तक 10 जिलों में बहुमत हासिल कर लिया है।