रायपुर में बोरी के अंदर युवक की लाश मिली। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मृतक युवक के बचपन के दोस्त हैं। तीनों दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी, लेकिन इसी बीच एक गर्लफ्रेंड को लेकर बहस हो गई। 2 दोस्तों ने मिलकर तीसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी।
बाद में लाश को बोरी में भरकर खदान की डबरी में फेंक दिया। इतना ही नहीं, लाश डूब जाए इसके लिए बोरी में पत्थर भी डाल दिए। मामला राखी थाना क्षेत्र का है। रायपुर में 7 दिनों में 6 मर्डर हुए हैं। वहीं जनवरी 2025 से अब तक 30 हत्याएं हुई है।
OBC सम्मेलन में गरजे राहुल गांधी, बोले – “मोदी में दम नहीं, सिर्फ शोबाज़ी है”

