आज दिनांक – 02/02/25 के शाम को करीब 5:00 बजे थाना मंदिर हसौद के रावण भाटा में एक व्यक्ति कोमल मेहर उम्र – 60 वर्ष निवासी मंदिर हसौद का अपनी साइकिल में करीब 25 किलो के आसपास गौ मांस लेकर जा रहा था जिसे गांव वाले के द्वारा रोक कर पुलिस को सूचना देने पर थाना मंदिर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. – 51/25 धारा – 05,10 छ.ग. कृषक पशू परिरक्षण अधिनियम मे अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी को हिरास
त में लिया गया है।