कोरबा/कुसमुंडा – मंगलवार से शुरू हुए अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सभी लीग,क्वार्टर व सेमीफाइनल मैच पूर्ण होने के उपरांत आज शाम पांच बजे हसदेव क्षेत्र बनाम बैकुंठपुर क्षेत्र के मध्य फाइनल मैच सम्पन्न होगा।देखना यह है कि जीत का सेहरा किस क्षेत्र का ताज बनता है। समापन कार्यक्रम में कंपनी स्तर के स्टीयरिंग कमेटी, कल्याण कमेटी और सेफ्टी कमेटी शामिल होंगे।मुख्य अतिथि के तौर पर महाप्रबंधक (कल्याण) एस ईसीएल, बिलासपुर से जी श्यामला राव रहेंगे।



