बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दूसरे समाज की युवती से विवाह करने पर ग्रामीणों ने डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में सरगुजा संभाग में पदस्थ हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सामाजिक बंधनों से हटकर एक दूसरे समाज की युवती से विवाह किया था। इस विवाह से गांव के कुछ लोगों में नाराजगी थी, जो अब खुले विरोध में तब्दील हो गई है।
ग्रामीणों ने डीएसपी के परिवार को सामाजिक कार्यक्रमों से अलग-थलग करना शुरू कर दिया और उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप भी सामने आया है।

