कोरबा जिले से एक शिक्षिका और उसकी बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद के चलते पीड़िता के पति ने सास-ससुर के साथ मिलकर न केवल अपनी पत्नी, बल्कि अपनी बड़ी बेटी को भी पीट दिया। यह घटना 20 जुलाई की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बालको थाना क्षेत्र के शांतिनगर का है।
पीड़िता एक वर्ग-3 शिक्षाकर्मी हैं और अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ गायत्री मंदिर रोड स्थित किराए के मकान में अलग रहती हैं। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 से उनका अपने पति शांति कुमार कश्यप (39) से विवाद चल रहा है। पति बालको प्लांट में कार्यरत है। पीड़िता कभी-कभी बच्चों को पिता से मिलवाने या घरेलू कारणों से पति के घर जाया करती थीं।
पति और परिजनों ने की मारपीट
20 जुलाई को सुबह 11:30 बजे पीड़िता अपने बच्चों को लेकर शांति नगर स्थित पति के घर गई थी। उस वक्त पति ड्यूटी पर था। घर पहुंचने पर सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप ने पहले गाली-गलौज किया। पति के लौटते ही विवाद ने उग्र रूप ले लिया और उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों बेटियां चिल्ला-चिल्लाकर “मम्मी को मत मारो” कहती रहीं, लेकिन आरोपी नहीं रुका। मारपीट के दौरान उसने अपनी बड़ी बेटी को भी पीट दिया।
थाने में की गई शिकायत, सभी आरोपी गिरफ्तार
मारपीट में पीड़िता और उसकी बेटी को गंभीर चोटें आईं। उसी दिन 20 जुलाई को पीड़िता ने बालको थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति शांति कुमार कश्यप, सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया।

