अहमदाबाद। 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान हादसे को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले विमान के दोनों पायलटों के बीच हुई बातचीत में यह सामने आया है कि कैप्टन सुमीत सभरवाल ने खुद विमान के इंजनों में फ्यूल की सप्लाई रोक दी थी।
जयसिंह अग्रवाल का पलटवार– अधिकारियों को नहीं हक मुझे निर्देश देने का
यह सनसनीखेज जानकारी कॉकपिट की वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, जब विमान गिरने के करीब था, को-पायलट क्लाइव कुंदर ने कैप्टन सुमीत से घबराई आवाज में पूछा – “आपने फ्यूल स्विच को ‘CUTOFF’ पोजिशन में क्यों कर दिया?” इस पर कैप्टन सुमीत शांत रहे और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि कैप्टन सुमीत सभरवाल एक सीनियर पायलट थे और उनके पास 15,638 घंटे का उड़ान अनुभव था, जबकि को-पायलट क्लाइव कुंदर के पास 3,403 घंटे की उड़ान का अनुभव था।
WSJ ने यह जानकारी उन अमेरिकी अधिकारियों की शुरुआती जांच रिपोर्ट के हवाले से दी है, जो इस हादसे की जांच कर रहे हैं। हालांकि अब तक भारत के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB), नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एअर इंडिया या विमान निर्माता कंपनी बोइंग की ओर से इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
यह खुलासा विमान हादसे की जांच को एक नए मोड़ पर ले जा सकता है। अब यह जानना जरूरी हो गया है कि क्या यह कोई तकनीकी गलती थी या फिर पायलट की ओर से कोई बड़ी चूक।

