Rohit Sharma: संजय मांजरेकर ने कहा कि रोहित शर्मा पर दबाव साफ झलक रहा है. अगर वह 50 ओवर के क्रिकेट में रन नहीं बना पाते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी का सबब है.
Sanjay Manjrekar On Rohit Sharma: रोहित शर्मा का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे. इसके बाद भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड सीरीज में रोहित शर्मा जरूर फॉर्म में वापसी करेंगे, लेकिन पहले वनडे में महज 2 रन बनाकर चलते बने. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को खूब ट्रोल होना पड़ा. अब पू्र्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा पर सवाल उठाए हैं. संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा जल्द फॉर्म में नहीं लौटे तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़नी तय है.
‘रोहित शर्मा पर दबाव साफ झलक रहा है…’
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा कि रोहित शर्मा पर दबाव साफ झलक रहा है. अगर वह 50 ओवर के क्रिकेट में रन नहीं बना पाते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी का सबब है. वह अपने आउट होने के तरीके से निराश होंगे. गर 50 ओवर के क्रिकेट में भी उन्हें रन बनाने में दिक्कत होती है तो आपमें समस्या है. साथ ही उन्होंने कहा मेरा मानना है कि टॉप 3 में बल्लेबाजी करने वाले किसी भी बल्लेबाज के लिए यह फॉर्म में वापसी का सबसे अच्छा फॉर्मेट है.
‘अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज में रोहित शर्मा फ्लॉप रहते हैं…’
संजय मांजरेकर आगे कहते हैं कि अगर इंग्लैंड वनडे सीरीज में रोहित शर्मा फ्लॉप रहते हैं और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखने को मिलता है, तो फिर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़नी तय है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. उस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा महज 31 रन बना सके थे. वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में फ्लॉप रहे. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 2 वनडे मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है?