कोरबा। कोरबा जिले में ठंड का कहर जानलेवा साबित हुआ है। दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाकाबुड़ा के पास कसईपाली के सलिहापारा स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरप्रसाद भैना (55 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, 7 जनवरी की सुबह स्थानीय लोगों ने यात्री प्रतीक्षालय में हरप्रसाद का अकड़ा हुआ शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इन दिनों कोरबा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आशंका है कि ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण युवक की मौत हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

