कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 24 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। डीडीआरएफ और नगर सेना टीम ने करीब 9 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान मनोज प्रजापति (24 वर्ष) निवासी ग्राम आमपाली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजे मनोज गांव के पास स्थित डबरी तालाब में नहाने गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
जब परिवार के लोग तालाब के पास पहुंचे तो पचरी पर मनोज के कपड़े मिले, लेकिन वह वहां नहीं था। इससे परिजनों को उसके डूबने की आशंका हुई। सूचना मिलने पर गांव के सरपंच और उरगा पुलिस मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने तुरंत डीडीआरएफ और नगर सेना की टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू करवाया। रविवार देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह टीम ने फिर से तालाब में सर्च शुरू किया और कुछ देर बाद मनोज का शव बरामद कर लिया गया।

