कोरबा/कुसमुंडा – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अपराजिता दुर्गा पूजा समिति के अगवाई में 28 सितंबर (रविवार) से स्थापना की गई जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक सचिन तानाजी पाटील सपत्नीक के द्वारा किया गया।इस मौके पर उनके साथ अन्य अतिथि गणों में महाप्रबंधक (खनन) अतुल एस बी सिंह, महा प्रबंधक (सिविल) ठाकुर आलोक कुमार सिंह,स्टॉफ ऑफिसर (मानव संसाधन) वीरेंद्र कुमार,खान प्रबंधक के.सी.बल,परियोजना अभियंता (विद्युत & यांत्रिकी) सुखदेव राम पाल सपत्नीक देवी की पूजा आराधना की।बंगाली व और कुछ समाज के महिलाओं के द्वारा देवी दुर्गा के विसर्जन के पूर्व दशमी के दिन देवी का मुहमीठा करते हुए सिंदूर खेलते है जो कि काफी पुरानी प्रथा है।यह प्रथा को आज भी बंग समाज के सदस्यओ द्वारा इस समिति के माध्यम से बरकरार रखे है और पूरे श्रेत्र की महिलाएं इसमें बढ़चढकर शामिल होती है।


