बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा तेज हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार देर रात देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की।
प्रदर्शनकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के ऑफिस भी फूंक दिए गए।
यह हिंसा शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद भड़की। हादी 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी।
Chhattisgarh Assembly : विधानसभा के आखिरी दिन नेशनल हेराल्ड मामले पर हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित
वहीं, बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में लोगों के एक समूह ने पहले एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद युवक को नग्न करके एक पेड़ से लटका कर उसके शरीर को आग लगा दी। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है
पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात भालुका में हुई। बीबीसी बांग्ला ने घटना की पुष्टि की है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।

