दिनांक 07.03.2025 दिन शुक्रवार को संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र की बैठक यूनियन क्षेत्रीय कार्यालय एम/293 विकासनगर कुसमुण्डा में एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश एटक के प्रमुख, संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के केंद्रीय महामंत्री, कोल इण्डिया जेबीसीसीआई के वै.सदस्य एवं एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य, प्रख्यात मजदूर नेता कामरेड हरिद्वार सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
बैठक में सह अतिथि के रूप में संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा जी व अतिथि के रूप में गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव कामरेड दीपक उपाध्याय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक की अध्यक्षता एटक कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड बी.एल. महंत (राजवीर) ने किया तथा मंच का संचालन क्षेत्रीय सचिव कामरेड अजीत सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में पधारे मुख्य अतिथि एवं अतिथिगण का साल/श्रीफल एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया ।
बैठक को कामरेड अजय विश्वकर्मा जी एवं कामरेड दीपक उपाध्याय जी द्वारा सम्बोधित किया गया, अंत में बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रख्यात मजदूर नेता कामरेड हरिद्वार सिंह जी द्वारा कहा गया कि एटक ट्रेड यूनियन के लीडरों को हमेशा मजदूरों के बीच रहना चाहिये, एटक का जन्म ही हुआ है संघर्ष के लिये, जब-जब मजदूरों के अधिकारों का हनन हुआ, इतिहास गवाह है, एटक पहली पंक्ति में खड़ा होकर आंदोलन किया है, सम्बोधन में हरिद्वार सिंह ने कहा कि एटक ही इकलौती ऐसी यूनियन है, जो मजदूरों का 100% आवाज बनकर उनके अधिकारों की बात उठाती है, उनका हथियार बनकर उनके लिये लड़ाई लड़ती है, एटक की पहचान, संघर्ष, आंदोलन और बलिदान।
उक्त बैठक में एटक कुसमुण्डा क्षेत्र वा परियोजना के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारी तथा सैकड़ो सदस्य मुख्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।