कोरबा/कुसमुंडा – देश के सबसे बड़े महापर्व आजादी के जश्न और खुशी में शरीक होने में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र हमेशा से आगे रही है।इसी कड़ी में 79 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ध्वजारोहण का कार्यक्रम क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में रखा गया जहां पर महाप्रबंधक सचिन तानाजी पाटील के द्वारा सर्वप्रथम प्रांगण में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत खनिक मूर्ति को पुष्पहार पहनाया गया।तदोपरांत राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए ध्वजारोहण की गई । इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री पाटिल के द्वारा इस खुशी के अवसर में सभा में मौजूद सभी अतिथियों को मिष्ठान खिलाते हुए बधाई दी गई और इंदिरा स्टेडियम में अग्रिम कार्यक्रम में सभी को चलने का आग्रह किया।

स्टेडियम में सर्वप्रथम कंपनी के मुखिया अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक हरीश दोहन के संदेश का प्रबंधक (HR) प्रमोद सिंह ने वाचन किया।इस मौके में श्रेत्र के समस्त स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें डीएवी स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ऑपरेशन सिंदूर की नाटय प्रस्तुत होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा।बीकन व केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा योग मुद्राओं के माध्यम से पिरामिडों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम में मंचस्थ क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने अपने-अपने वाचन में स्कूली बच्चों के प्रशंसा की साथ ही प्रबंधन के उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए क्षेत्र वासियों से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं जैसे इमलीछापर चौक का जीर्णोद्धार, कॉलोनीवासियों को हो रही पानी के किल्लत से राहत देने जैसे बातों को प्रबंधन के समक्ष रखा और जल्द से जल्द निराकरण करने का आग्रह किया।इस उपलक्ष्य में ऊर्जा महिला मंडल के सदस्य,श्रम संगठन के प्रतिनिधिगण और विशिष्ट अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के रंगों के गुब्बारों को आसमान में छोड़ा गया।इस मौके पर कामगारों को अपने अपने कार्यस्थल में उत्कृष्ट सेवा देने पर सम्मानित करते हुए उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एस.टी.पाटिल ने अपने भाषण में कामगारों को आग्रह किया कि हम सब को मिलकर कुसमुंडा के इतिहास को बरकरार रखना है जिससे क्षेत्र बहुमुखी विकास कर सके जिसके लिए हम सबको एकजुट होकर उत्पादन लक्ष्य को हासिल करना पड़ेगा।इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन स्टॉफ अधिकारी (HR) वीरेंद्र कुमार ने किया।

