कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिक्षकों और छात्रों से भरी एक विंगर गाड़ी की माजदा वाहन से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे में दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, विंगर गाड़ी में स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र सवार थे, जो किसी शैक्षणिक कार्य के लिए जा रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रही माजदा वाहन से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद 5 शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत 7 गंभीर घायलों को कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच कर रही है। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और अस्पताल में भर्ती कर घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

