नागरकुर्नूल (तेलंगाना)। श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में हुए भीषण हादसे के बाद 8 मजदूर पिछले 24 घंटे से फंसे हुए हैं। सुरंग के अंदर पानी भर जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
टनल का 3 मीटर हिस्सा ढहा, 8 मजदूर फंसे
यह हादसा 22 फरवरी की सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब टनल के अंदर 14 किमी गहराई में छत का लगभग 3 मीटर हिस्सा गिर गया। इस दौरान करीब 60 मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे, जिनमें से अधिकतर बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि, टनल बोरिंग मशीन (TBM) चला रहे 8 कर्मी अंदर फंस गए, जिनमें दो इंजीनियर, दो मशीन ऑपरेटर और चार मजदूर शामिल हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतें
राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के अधिकारियों के अनुसार, टनल के अंदर जाने का कोई सीधा रास्ता नहीं है और उसमें घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ है। इसके अलावा, सुरंग में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अंदर ऑक्सीजन भेजी जा रही है।