कोरबा/कुसमुंडा – एसईसी एल के भूतपूर्व सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा की सेवानिवृति जनवरी माह के अंत में हो गया था।वही लोक उद्यम चयन समिति द्वारा दिसंबर माह के सात तारीख को इस पद के लिए ग्यारह उम्मीदवारों का साक्षात्कार विभिन्न केंद्रीय और पीएसयू से लिया गया गया था जिसमें हरीश दूहान ने बतौर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद के लिए आयोजित किए गए साक्षात्कार में उत्तीर्ण हुए थे। जिसके बाद श्री दूहान के नाम का अनुमोदन लोक उद्यम चयन समिति के द्वारा प्रधान मंत्री कार्यालय और मुख्य सतर्कता आयोग को स्वीकृति हेतु भेज दिया गया था।हरीश दूहान इसके पूर्व सीसीएल में बतौर निदेशक तकनीकी (संचालन) के पद पर कार्यरत थे।
Honda Amaze ZX खरीदने की योजना? जानें डाउन पेमेंट, EMI और कुल लागत
मंगलवार की देर रात पीएमओ से स्वीकृति दिए जाने के उपरांत कोल इंडिया मुख्यालय,कोलकाता से आदेश जारी कर हरीश दूहान को आगामी आदेश पर्यंत तक या उनके सेवानिवृत तक अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का कार्यभार लेने का पत्र प्रेषित किया गया है जिसके बाद आज श्री दूहान कार्यकारी सीएमडी जयप्रकाश द्विवेदी से अपना कार्यभार लेने बिलासपुर पहुंचे।ये बताना लाजमी होगा कि पूर्व सीएमडी डॉ मिश्रा के सेवानिवृत होने के उपरांत कोल इंडिया ने डब्ल्यू सीएल के सीएमडी को एस ईसीएल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।नवपदस्थ हरीश दूहान का ऐसे समय में पदभार लिया गया है जब एसईसीएल अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है।वही श्री दूहान का खनन श्रेत्र का अनुभव ऐसे विषम परिस्थितियों से उभरने में जरूर मदद करेगी और आगामी वित्तिय वर्ष में कंपनी को मिल का पत्थर साबित कर सकेंगे।

