कोरबा जिला :- नगर निगम अंर्तगत वार्ड 64 के आनंद नगर सर्वमंगला जोन कार्यालय कपटमुड़ा क्षेत्र में रेत के व्यपारियों का भंडारण कक्ष बना है उस रेत के व्यापारियों के हाथों बिकगए अधिकारी, सोशल मीडिया, एव अखबारों मे लगातार प्रकाशन के बावजूद अवैध रेत के भंडारण पर प्रशासन की कार्यवाही नहीं होना एक चिंता का विषय बनता जा रहा है यह कहा जाए प्रशासन ने रेत के व्यापारियों से जुगलबंदी बना रखी है जिसमें प्रशासन के आँख निचे खुलेआम अहिरन नदी के घाट से रेत को निकाल कर जो बगैर रायल्टी के होती है उसे चोरी कर इन गोदाम में स्टॉक बनाकर और उन्हें बरसात के समय दुगने कीमतों में बेचकर बड़ा मुनाफा कामना चाहती है मिले हुए कुछ जिम्मेदार विभाग के अधिकारी के लिप्त होने के वजह से ऐसे रेत के व्यापारियों पर अंकुश नहीं लगा एक चिंता का विषय दर्शाता है अहिरन नदी से प्रत्येक वर्ष हजारों टन रेत का अवैध कारोबार किया जाता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी की अभी तक बड़ी कार्यवाही करते हुए नहीं दिखाई पड़ा रही है, जिससे वजह से लाखों का चुना राजस्व को लगाकर उससे रेत के व्यापारी अपना फायदा उठा रहे हैं और सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं

