कोरबा/कुसमुंडा – बाकी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 22 के निवासी लंबे अरसे से बस्ती के जर्जर और बेहाल सड़क के कारण हालाकान थे।आने वाले समय में बारिश का मौसम होगी जिससे यहां के लोगों को आवागमन में जूझना न पड़े।इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए वार्ड पार्षद नवीन कुकरेजा ने नगर परिषद से इस सीसी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई

साथ ही तत्परता से कार्य को शुक्रवार सुबह श्रेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर प्रारंभ कराया।दो माह पूर्व भी पार्षद नवीन के द्वारा इस बस्ती में दो बोरिंग नल की सौगात दी है जिससे गर्मी के मौसम में वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल के लिए दर–दर भटकना ना पड़े।वार्ड पार्षद ने आगे भी अपने वार्ड में बहुमुखी विकास करने की बात कहते हुए उपस्थित सभी लोगों को मुंह मीठा करवाया।


