नई दिल्ली।’ यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। अलाहबादिया के अश्लील कमेंट को लेकर देशभर में कई FIR दर्ज हुई थीं, यूट्यूबर ने इसके खिलाफ ही शीर्ष कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की।
अलाहबादिया की तरफ से वकील अभिनव चंद्रचूड़ पैरवी करेंगे। याचिका को एक-दो दिन में लिस्टेड किया जाएगा। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच इसकी सुनवाई करेगी।
Chhaava के कदमों तले बॉक्स ऑफिस पर कुचली गईं ये 4 बड़ी फिल्में, गुरुवार को पाई-पाई कमाई को तरसी
चंद्रचूड़ ने अपने मुवक्किल की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी, क्योंकि असम पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को समन भेजा। पूरा मामला यूट्यूब के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील कमेंट से जुड़ा है।
वहीं, गुरुवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना मुंबई पुलिस के बाद असम पुलिस ने भी समन भेजा। असम क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी पुणे के बालेवाड़ी में समय रैना के घर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि हम गुवाहाटी में उनके खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में उन्हें कानूनी नोटिस देने आए हैं। इससे पहले असम पुलिस ने रणवीर अलाहबादिया और आशीष चंचलानी को भी नोटिस भेजा था।