कोरबा/कुसमुंडा – कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन पी एम प्रसाद का इस माह के अंतिम दिवस पर सेवानिवृत होना है।उनके सेवानिवृति के उपरांत अगला चेयरमैन कौन होगा इस बात पर सबकी नजरें टिकी हुई है।सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board) ने चेयरमैन पद का साक्षात्कार 20 सितंबर को आमंत्रित किया है।इस साक्षात्कार के पैनल में कुल 11 अधिकारियों को भाग लेने का मौका मिला है जिसमें कोल इंडिया के तीन अधिकारी भी शामिल है।देखना यह है कि कोल इंडिया के इस महत्वपूर्ण कुर्सी का ताज किसके किस्मत में है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।




