रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के करीब 16,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 16 और 17 जुलाई को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। इस दौरान डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब व एक्स-रे टेक्नीशियन, एएनएम, कार्यालयीन कर्मचारी और सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरा असर पड़ेगा।
एयर इंडिया AI 171 हादसे की जांच रिपोर्ट जारी, तकनीकी खामी नहीं, मानवीय गलती की आशंका
काली पट्टी पहनकर विरोध शुरू
10 से 15 जुलाई तक स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसके बाद आंदोलन और तेज किया जाएगा।
हड़ताल का कार्यक्रम
-
16 जुलाई: सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन होगा और कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
-
17 जुलाई: राजधानी रायपुर में विधानसभा घेराव किया जाएगा।

