श्रद्धा महिला मंडल, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन भाभी जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर, समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए प्रेरणा महिला समिति CEWS गेवरा द्वारा दिनांक 05.12.2025 को शासकीय प्राथमिक शाला संकुल विजयनगर, विकास खंड कटघोरा , जिला कोरबा (छ.ग.) में स्वेटर, बिस्कुट, चॉकलेट, कला पुस्तिकाएं के साथ फल एवं नाश्ता पैकेट भी वितरित किए गए जिसमे पहली द्वितीय एवं तीसरी कक्षा के कुल 24 विद्यार्थी लाभार्थी रहे |
विद्यालय के बच्चों ने समिति का स्वागत नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम कर किया साथ ही बच्चों ने हस्तनिर्मित पुष्पगुच्छ के माध्यम से सी. ई. डब्लू . एस. गेवरा, महिला समिति का अभिनंदन किया, इस आयोजन में श्रीमती निशा शर्मा, अध्यक्षा प्रेरणा महिला समिति, CEWS गेवरा के साथ, प्रेरणा महिला समिति की अन्य सदस्याएं श्रीमती माला सिंह (सचिव), श्रीमती अंजना पाराशर , श्रीमती संगीता सराफ़, श्रीमती रीना बढ़ई, श्रीमती बबीता बैरवा, एवं श्रीमती शीला श्रीवास उपस्थित रही|


