नई दिल्ली।’ भारत से लगातार नाकाम होने के बावजूद पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी संगठन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। भारत के खिलाफ साजिशों का सिलसिला एक बार फिर तेज हो गया है। खुफिया में खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा समुद्री रास्ते से भारत पर बड़े हमले की योजना बना रहा है।
जानकारी के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने भारत को धमकी देते हुए समुद्र के रास्ते हमले की गीदड़भभकी दी है। आशंका जताई जा रही है कि इस साजिश में प्रशिक्षित स्कूबा डाइवर्स और समुद्री मार्गों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे हमला ज्यादा घातक हो सकता है।
खुफिया एजेंसियों के अनुसार, लश्कर आतंकी समुद्र के जरिए भारतीय तटवर्ती इलाकों में घुसपैठ की फिराक में हैं। इसी को देखते हुए भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। समुद्री सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां लश्कर की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा।

