कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में पदस्थ पटवारी सुल्तान सिंह बंजार को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, पटवारी किसान सुमार सिंह से जमीन को ऑनलाइन करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
काम पर गए थे जिंदगी कमाने, लौटी लाश: जिंदल कोल माइंस में मजदूर की दर्दनाक मौत
शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। फिलहाल आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

