रायपुर। रेलवे सेक्शनों को सुधारने का काम इन दिनों रायपुर के डब्ल्यूआरएस से लेकर उरकुरा तक चल रहा है। रेलवे की गैंग पटरी पर उतरकर काम में जुटी हुई है। ऐसी स्थिति में रायपुर, दुर्ग से चलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से होकर न चलकर दुर्ग, गोंदिया, बालाघाट के रास्ते चलाई जा रही है।
एक कुंभ स्पेशल ट्रेन रायपुर स्टेशन से शुक्रवार को गोंदिया के रास्ते ही प्रयागराज के लिए रवाना हुई। इसी तरह सिकंदराबाद रेल मंडल के खम्मम स्टेशन में काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के मध्य में तीसरी रेलवे लाइन का ब्लाक लेना घोषित किया गया है।
दूसरी ट्रेन की सुविधा नहीं है
इसके कारण कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस रद रहेगी। सप्ताह में केवल दो दिन चलने वाली रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग यात्रियों के लिए यह एक मात्र ट्रेन है, इस ट्रेन के रद होने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी, क्योंकि किसी दूसरी ट्रेन की सुविधा नहीं है।
संबलपुर स्टेशन यार्ड में अप्रैल तक चलेगा काम
अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण होगा। यह कार्य पांच फरवरी से शुरू हो चुका है और 30 अप्रैल, 2025 तक यह काम चलेगा। इसके चलते कई ट्रेनें संबलपुर स्टेशन न जाकर संबलपुर सिटी स्टेशन से मार्ग परिवर्तन के साथ आना-जाना करेंगी।
विशाखापत्तनम-गोरखपुर के बीच चार दिन और दौड़ेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर विशाखापत्तनम-गोरखपुर के बीच चार दिन और कुंभ स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 08588 विशाखापत्तनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन विशाखापत्तनम से 10 व 22 फरवरी और ट्रेन नंबर 08587 गोरखपुर से 13 व 25 फरवरी को दो अतिरिक्त्त फेरे के साथ रवाना होगी। इस ट्रेन का ठहराव छत्तीसगढ़ के रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशन पर दिया गया है।
यह है समय सारिणी
ट्रेन नंबर 08588 विशाखापत्तनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल ट्रेन विशाखापत्तनम से 10 व 22 फरवरी की सुबह 10.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11 व 23 फरवरी 2025 की रात 1.55 बजे रायगढ़, तीन बजे चांपा, चार बजे बिलासपुर, छह बजे पेंड्रारोड, 6.45 बजे अनुपपुर, 7.35 बजे शहडोल, 8.42 बजे उमरिया और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 7.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह से ट्रेन नंबर 08587 गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुंभ स्पेशल गोरखपुर से 13 व 25 फरवरी को 5.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 14 व 26 फरवरी 2025 को 3.05. बजे उमरिया, 4.30 बजे शहडोल, 5.20 बजे अनुपपुर, 6.15 बजे पेंड्रारोड, 9.15 बजे बिलासपुर, 10.18 बजे चांपा, 11.23 बजे रायगढ़ और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 3.55 बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एक एसएलआरडी, चार सामान्य, आठ शयनयान, तीन एसी थ्री इकोनामिक, चार एसी टू और एक जनरेटर कार सहित 21 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी।