Mittal Furniture Aag , बिलासपु। बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में सोमवार देर शाम हुए भीषण अग्निकांड में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री परिसर में तारपीन से भरे टैंकर को खाली किया जा रहा था। अचानक आग भड़कने से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।
जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर को फैक्ट्री में रोजाना की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान तारपीन टैंकर से ज्वलनशील पदार्थ खाली किया जा रहा था, तभी किसी कारणवश चिंगारी उठी और आग लग गई। तारपीन अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैल गई और फैक्ट्री के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर एक सुपरवाइजर फंसा हुआ था। आग की लपटों और धुएं के बीच वह किसी तरह जलते हुए बाहर निकला। उसके शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस चुका था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और पुलिस की मदद से उसे तत्काल रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य कर्मचारी की भी मौके पर ही मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या दो हो गई है।
आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कई कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक फैक्ट्री में रखा फर्नीचर, मशीनें और कच्चा माल जलकर खाक हो चुका था।

