कांकेर/चारामा। सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की भक्ति पूरे देश में चरम पर है, वहीं कांकेर जिले के चारामा नगर में सावन के दूसरे सोमवार को एक चमत्कारिक दृश्य ने भक्तों को हैरान कर दिया। वार्ड क्रमांक 12 स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में एक सपेरे के पिटारे से निकला सांप रेंगते हुए सीधे शिवलिंग पर जा बैठा।
बताया जा रहा है कि एक सपेरा मंदिर परिसर में विश्राम के लिए पहुंचा था। वहां मौजूद भक्तों ने जब उससे सांप दिखाने की बात कही, तो उसने सहमति दी। जैसे ही सपेरे ने पिटारा खोला, उसमें से निकला सांप बिना इधर-उधर देखे शिवलिंग की ओर बढ़ा और उस पर जाकर बैठ गया।
सांप को शिवलिंग पर बैठा देख मंदिर में मौजूद श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए और तुरंत मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। भक्तों ने इसे भगवान शिव का आशीर्वाद और आस्था का प्रतीक बताया। सांप लगभग 15 से 20 मिनट तक शिवलिंग पर स्थिर बैठा रहा, जिसके बाद वह धीरे-धीरे वहां से उतर गया।

