कोरबा। एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र ने एक बार फिर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ग्राम खोडरी के 18 भू-विस्थापितों को रोजगार प्रदान कर उन्हें एसईसीएल परिवार में शामिल किया। शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री एस.टी. पाटिल के नेतृत्व और महाप्रबंधक (संचालन) श्री अरविंद कुमार राय की अध्यक्षता में चयनित 18 पात्र व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इस अवसर पर नियुक्ति प्राप्त सभी लाभार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित विस्थापितों ने भी कंपनी प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए विकास में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया।


