रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा मच गया। विपक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी कराए जाने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया।
विपक्षी विधायकों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी गतिविधियों की निगरानी कराई जा रही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि प्रश्नकाल के बाद उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर अड़ा रहा और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी।