कवर्धा. छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में आज भी विकास का आभाव है. मूलभूत सुविधाओं की समस्या से लोग परेशान है. इस बीच ताजा मामला कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम बांसाटोला का है. जहां सड़क नहीं होने से इमरजेंसी सेवा के दौरान एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई.
वजन ज्यादा होने से भी कमजोर हो सकती हैं हड्डियां, उम्र से पहले ही उठना-बैठना हो जाएगा मुश्किल
जिसके कारण मजबूर होकर परिजनों ने बीमार महिला को 3 किलोमीटर पहाड़ी रास्ते से उठाकर पैदल ले गए. बीमार महिला को एम्बुलेंस में कांदावानी मेन रोड तक पहुंचाया. मामले में क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा की मामले को लेकर प्रतिक्रया भी सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, बासाटोला निवासी फूलबाई बैगा को एंजायटी की समस्या है. अचानक तेज पेट दर्द हुआ पति ने एंबुलेंस को कॉल किया. सड़क न होने से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंची. एम्बुलेंस को 3 किलोमीटर दूर में रोड पर रुकना पड़ा. स्टेचर की व्यवस्था भी नहीं थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया.