कोरबा। बालको थाना क्षेत्र में एक करैत सांप ने चूड़ामणि भारद्वाज (52), उनकी पत्नी रजनी (41) और 10 साल के बेटे प्रिंस को डस लिया। हादसे में चूड़ामणि और प्रिंस की मौत हो गई, जबकि मां रजनी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है और हालत गंभीर है।
परिजन आरोपित हैं कि गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी-स्नेक वेनम न होने के कारण समय पर इलाज नहीं किया गया। CMHO एसएन केसरी ने घटना स्वीकार करते हुए बताया कि कर्मचारी ने मरीज को देखे बिना रेफर कर दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

