रायपुर, 25 फरवरी 2025। राज्य की विभिन्न जेलों में आज कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया गया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदियों को गंगाजल से स्नान करने का अवसर मिला।
महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर सरकार द्वारा इस पहल को आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान से जोड़ा गया है। जेलों में इसे लेकर विशेष आयोजन किए गए, जिसमें कैदियों ने आध्यात्मिक लाभ के उद्देश्य से गंगाजल स्नान किया।
जेल प्रशासन ने इस आयोजन के लिए विशेष तैयारियां की थीं, जिससे कैदियों के बीच बड़ा उत्साह देखा गया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार कैदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर मिल सके