रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में ट्रेन यात्रियों को किन्नरों की मनमानी और उत्पात से लगातार जूझना पड़ रहा है। ताजा मामला सिंकदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का है, जहां दुर्ग से रायपुर के बीच यात्रा कर रहे एक यात्री से पैसे की मांग को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन दुर्ग स्टेशन से रवाना हुई, जनरल बोगी में सवार किन्नरों ने एक यात्री से जबरन पैसे मांगने शुरू किए। जब यात्री दीपक ने पैसे देने से इंकार किया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि एक किन्नर ‘निर्जला’ ने उसे बुरी तरह पीट दिया। इस हमले में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके चेहरे पर चोट आई है।

