EMI में मिलेगी राहत : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद देश के 6 बड़े बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। अब Canara Bank, PNB, Union Bank, Bank of Baroda, Bank of India और Indian Overseas Bank ने अपने RLLR (Repo Linked Lending Rate) में 0.25% तक की कटौती कर दी है। इसका सीधा फायदा नए और पुराने ग्राहकों को मिलेगा।
कौन-कौन से बैंक हुए सस्ते?
Canara Bank – 9.25% से घटकर 9.00% (लागू: 12 फरवरी 2025)
Bank of Baroda – 9.15% से घटकर 8.90% (लागू: 10 फरवरी 2025)
Bank of India – 9.35% से घटकर 9.10% (लागू: 7 फरवरी 2025)
Union Bank of India – 9.25% से घटकर 9.00% (लागू: 11 फरवरी 2025)
Indian Overseas Bank – 9.35% से घटकर 9.10% (लागू: 11 फरवरी 2025)
PNB (Punjab National Bank) – 9.25% से घटकर 9.00% (लागू: 10 फरवरी 2025)
EMI में कितनी होगी बचत?
अगर आपका होम लोन ₹30 लाख का है और उसकी अवधि 20 साल है, तो ब्याज दर में 0.25% की कमी से आपकी EMI ₹450-₹550 तक घट सकती है!
इससे न सिर्फ आपकी EMI कम होगी, बल्कि आप चाहें तो लोन की अवधि भी कम करा सकते हैं, जिससे कुल ब्याज कम चुकाना पड़ेगा।