बलरामपुर।’ कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन फ्राड के लिए उपयोग किए जा रहे दो म्युल अकाउंट के धारकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के बैंक अकाउंट में लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन हुए हैं। बलरामपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
CG में दर्दनाक सड़क हादसा, क्षमता से ज्यादा सवारियों से भरी बस पलटी
जानकारी के मुताबिक, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के समन्वय पोर्टल के माध्यम से म्युल अकाउंट की जानकारी बलरामपुर पुलिस को दी गई थी। थाना बलरामपुर क्षेत्र के बैंकों में दो युवकों द्वारा अकाउंट खुलवाए गए और इनका उपयोग साइबर फ्राड के लिए करना पाया गया। पुलिस ने आरोपी नंदन कुमार रजक (20) निवासी बरदर एवं शोएब खान (31) ग्राम अमटाही, थाना सामरी पाठ को गिरफ्तार किया है।

