कुसमुंडा श्रेत्र में पूर्व महाप्रबंधक (खनन) व क्षेत्रीय महाप्रबंधक रहे जिसके उपरांत निदेशक (योजना/परियोजना) एसईसीएल रहने के बाद सीसीएल के सीएमडी तथा अतिरिक्त प्रभार चेयरमैन,कोल इंडिया के पद पर 09 माह रहे गोपाल सिंह की पत्नी श्रीमती परमिला सिंह का स्वर्गवास आज बुधवार दिनांक 12.02.2025 को उनके निवास स्थान रांची (झारखंड) में हो गया है।कोल इंडिया, एसईसीएल और कुसमुंडा में इस समाचार से शोक की लहर व्याप्त है।परमपिता परमेश्वर मृतात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे।ॐ शांति💐💐💐
