कोरबा, 18 फरवरी 2025: कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित लालघाट देसी शराब दुकान में मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना में प्लेसमेंट एजेंसी ऑल सर्विस ग्लोबल प्रा. लि. के करीब पांच कर्मचारियों पर दुकान के सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशि का पढ़ें 18 फरवरी 2025 का दैनिक भविष्यफल
पीड़ित कमलेश गुप्ता, जो तुलसी नगर का निवासी है, ने बताया कि जब वह शराब दुकान के अंदर गया, तो कर्मचारियों ने उसे गोदाम के भीतर ले जाकर लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे जमीन पर लिटाकर जूतों से भी मारा गया। इस घटना को मौके पर मौजूद कई अन्य कर्मचारियों और ग्राहकों ने भी देखा।
घटना के बाद शराब दुकान के अन्य कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराने का मन बना रहे हैं। वहीं, पीड़ित कमलेश गुप्ता ने बालको थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।