रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज राज्य का बजट कुछ ही देर में पेश होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करने से पहले वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान राम की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ पत्नी डॉ. अदिति चौधरी भी नजर आईं.
CG Budget LIVE : विधानसभा बजट सत्र के पांचवा दिन की कार्यवाही शुरू
मंदिर से निकलते समय वित्त मंत्री लाल ब्रीफकेस के साथ नजर आए. उनकी चेहरे पर मुस्कान और आत्मविश्वास झलक रहा था. पिछले बजट के दौरान वे काले रंग के ब्रीफकेस के साथ विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन इस बार वह लाल ब्रीफकेस के साथ नजर आए.
मंदिर में पूजा के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी सीधे विधानसभा के लिए रवाना हो गए. आज वे छत्तीसगढ़ सरकार का बजट 2025 पेश करेंगे. इस बजट से प्रदेशवासियों को कई उम्मीदें हैं.