नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या किस हद तक गंभीर हो चुकी है, इसका ताजा उदाहरण बुधवार को देखने को मिला। पंजाबी बाग इलाके में ऐसा भीषण जाम लगा कि मुख्यमंत्री का काफिला भी उसमें फंस गया।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तभी पंजाबी बाग में ट्रैफिक जाम के चलते उनका काफिला थम गया। सीएम का काफिला रुकते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुटे अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए।
कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जाम में से मुख्यमंत्री के काफिले को निकाला, तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली।

