कोरबा/कुसमुंडा – एसईसी एल के अंतर्गत तेरह क्षेत्र और दो केंद्रीय कार्यशाला में हर माह अधिकारी और कर्मचारियों के रिटायर हों रहे है।जहां एक ओर कोल इंडिया में अधिकारियों की सीधी नियुक्ति तो हो रही है लेकिन अगर हम बात करे कर्मचारी की तो सन् 1988 से सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गई है।केवल खदान विस्तार के लिए भू अधिग्रहण के चलते व्यवस्थापित लोगों की भर्ती की जा रही है।इसी सेवानिवृति के क्रम में कुसमुंडा क्षेत्र के शीर्ष पद पद साथ ही लोकप्रिय और चर्चा में रहे महाप्रबंधक (कार्मिक) सरत कुमार मल्लिक साथ ही महा प्रबंधक (उत्खनन)सौमित्र चंद्रा साथ ही अधीनस्थ अभियंता सुब्रत चौधरी को शाल,श्रीफल,मानपत्र और सेवानिवृति प्रमाण पत्र क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह के द्वारा प्रदान किया गया।सभा में क्षेत्रीय स्तर के सभी विभागाध्यक्ष,संबंधित विभाग के कर्मचारी,प्रेस मीडिया के पदाधिकारी व स्टेक होल्डर शामिल रहे।कार्यक्रम में सेवानिवृत अधिकारियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया था।सर्वप्रथम महाप्रबंधक सिंह ने रिटायर हुए तीनों अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट की और पुष्प हार पहनते हुए स्वागत किए और उनके उज्ज्वल की कामना की।मुख्य प्रबंधक सुजीत कुमार झा ने महाप्रबंधक उत्खनन सौमित्र चन्द्रा के उनके समूचे सेवा काल के उपलब्धियों का वाचन किया।इसके उपरांत प्रबंधक कार्मिक प्रमोद कुमार सिंह ने क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मल्लिक के सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख करने के साथ साथ कुसमुंडा क्षेत्र में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकान संचालकों के बड़ी मात्रा के बकाया राशि की वसूली की जिसमें एक दिन में 20,00,000/– रुपयों की वसूली करने का कीर्तिमान रचा।सभा में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पारी पारी से तीनों अधिकारियों के सम्मान में अपने अपने विचार रखे।इस विदाई समारोह का सफल आयोजन में वरिष्ठ प्रबंधक(कार्मिक)वीरेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

राहुल गांधी को लखनऊ हाईकोर्ट से बड़ा झटका: 200 रुपए जुर्माना, समन रद्द करने की मांग खारिज

